B Com Kitne Saal Ka Hota Hai [पूरी जानकारी]

B Com Kitne Saal Ka Hota Hai
B Com Kitne Saal Ka Hota Hai

दोस्तों अगर आप commerce में 12th पास कर चुके हैं और अब आप college में B.Com करने करने का सोच रहे हो लेकिन आपको इस course के बारे में कोई आईडिया नहीं हैं तो ये पोस्ट आज जरूर पढ़ना किउकी आज इस पोस्ट के बारे में मैं बाटूंगा की BCom course kya hota hai, यह B Com Kitne Saal Ka Hota Hai, बीकॉम में कितने विषय होते हैं, बीकॉम की फीस कितनी है, बीकॉम के बाद सरकारी नौकरी यह सभी के बारे में बिस्तर से चर्चा करेंगे।

BCom course kya hota hai

दोस्तों B.Com पोलुपर कोर्स हैं इंडिया में और अक्सर students जो commerce में 12th कम्पलीट करते हैं वो B Com में एडमिशन लेते हैं। हर साल लाखो में स्टूडेंट्स B Com एडमिशन लेते हैं। B Com full form “Bachelor of Commerce” होता हैं। यह 3 साल का कोर्स होता हैं और B Com में एडमिशन लेने के लिए आपके पास 10+2 में मिनिमम 50% मार्क्स होना चाहिए।

दोस्तों बीकॉम (B.Com) ग्रेजुएशन का कोर्स 2 तरह का होता हैं।

  1. B.Com honours: यह 3 साल का कोर्स होता हैं। Honours कोर्स में economics, mathematics, and computerised accounting  यह सभी सब्जेक्ट के अंतर्गत होते है। BCom honours में एक Core subject होता हैं और 2 elective सब्जेक्ट होते हैं।

B.Com होनोर्स का Core subjects:

  • Financial Accounting 
  • Business Mathematics & Statistics
  • Corporate Accounting
  • Cost Accounting
  • Corporate Law
  • Income Tax Law and Practice
  • Business Economics

2. B.Com pass course: यह भी 3 साल का कोर्स होता हैं। यहाँ पर कोई core subject नहीं होता हैं। यहाँ पर जो subject आप choice करते हैं वो सभी का demand same होता हैं।

यह भी पढ़िए:

Course NameBachelor of Commerce (B.Com)
DegreeBachelor degree
Duration (years)3 years
Examination Type Semester based
How many semesters?Total 6 semester
AgeNo age limit
Minimum Percentagea50% in 10+2 from a recognized Board
Entrance examBased on merit / entrance exam
Which entrance exam?CUET, IPU CET, NMIMS NPAT etc.
Average fee for B.ComINR 2,500/- to 65,000/- per year

B Com Kitne Saal Ka Hota Hai

दोस्तों जैसे की हम जान चुके हैं की B Com Kitne Saal Ka Hota Hai, B Com कुल मिलके 3 साल का course होता है और इस 3 साल में total 6 semester होते हैं।

आप इस 3 साल के course को कम्पलीट करते हैं तो आप commerce graduate बन जाते हैं।

b.com ka eligibility kitna hota hai

  • BCom में admission पाने के लिए आपके पास 12th में minimum 50% marks होना चाहिए।
  • आपका 12th किसी सरकारी मान्यताप्राप्त board से करना होगा।
  • आपका 12th commerce में होना चाहिए और Maths, Accountancy, Business Studies इन subject में होना चाहिए।

बीकॉम की फीस कितनी है

B Com Kitne Saal Ka Hota Hai: दोस्तों BCom सरकारी और प्राइवेट दोनों कॉलेज में ही आप कर सकते हो। और दोनों जगह पे फीस अलग होती हैं। यदि आप सरकारी कॉलेज से BCom करते हैं तो उसके लिए प्रति बर्ष 5,000/- से 10,000/- रुपया होता हैं, यह fees 20000/- तक भी हो सकता हैं।

private college में एहि fees सालाना 1,00,000/- रुपया तक भी हो सकता हैं।

College type Fees (Per year )
सरकारी INR 5,000/- से 10,000/-
private INR upto 1,00,000/-

कुछ important सवाल

बीकॉम करने से क्या बनते हैं?

बीकॉम करने के बादआप अकाउंटेंट, business analyst, accountant, फाइनेंस एनालिस्ट, business एनालिस्ट बन सकते हो।

क्या बी कॉम 4 साल की डिग्री है?

नहीं। बीकॉम चार साल का नहीं तीन साल का कोर्स हैं।

सरकारी कॉलेज में बीकॉम की फीस कितनी होती है?

सरकारी कॉलेज में बीकॉम के फीस INR 5,000/- से 10,000/- हैं।

Leave a Comment