Railway Clerk Kaise Bane [100% Job] – eligibility, सैलरी, Exam patterns

Railway Clerk Kaise Bane
Railway Clerk Kaise Bane

दोस्तों क्या आप अपना career रेलवे में सुरु करना कहते हो और आपका सपना हैं की आप रेलवे में क्लर्क बनने की ख्वाहिश रखते हो और इसलिए आप इंटरनेट में खोज रहे हो की Railway Clerk Kaise Bane?

आज मैं इस पोस्ट के माध्यम से आपका रेलवे क्लर्क कैसे बने, रेलवे में क्लर्क का क्या काम होता है, railway clerk eligibility criteria, railway clerk ke liye qualification, रेलवे क्लर्क सैलरी, Railway Clerk Kaise Bane इसके बारे में पूरी जानकारी दूंगा।

दोस्तों रेलवे सिस्टम को हमारे भारत का एक लाइफलाइन बोलै जाता हैं, और हर दिन लाखो से करोड़ो लोग रेल में सफर करते हैं। इसलिए railway में employment की भी बहुत ज्यादा scope हैं। और हर साल लाखो vacancy रेलवे में निकलता हैं, जहाँ पर railway clerk (रेलवे क्लर्क) की भी बहुत सारे vacancy निकलता हैं।

दोस्तों रेलवे क्लर्क बनने के लिए जो एग्जाम देने की जरूरत हैं वह है आरआरबी एनटीपीसी (RRB-NTPC). इस एग्जाम को देने के लिए आपके पास 12th की डिग्री होना चाहिए।

लेकिन इस एग्जाम में बहुत ज्यादा competition होती हैं। और 2019 में हि 1.25 करोड़ लोगों ने इस एग्जाम के लिए फॉर्म fillup किया था, तो आप सोच सकते हैं कि इस एग्जाम में कितना ज्यादा कंपटीशन हैं। और इस एग्जाम को क्लियर करने के लिए आपको strategy से preparation करने की ज़रूरत होती हैं।

Railway Clerk Kaya Hota Hai

रेलवे क्लर्क एक Non-Gazetted post हैं और बहुत ही महत्यपूर्ण पोस्ट होता हैं। रेलवे क्लर्क का posting स्टेशन या फिर divisional/zonal कण्ट्रोल ऑफिस दोनों जगह हो सकती हैं। अउ दोनों जगह पर duty पूरी तरह अलग होती हैं।

स्टेशन में पोस्टिंग पर क्लर्क को रेल के संख्या, रेल में कितने डिब्बे हैं उसकी संख्या, रेल अभी किस स्थिति मैं हैं उसका हिसाब रखने होता हैं, जो trains चल रही हैं उसको बारे मैं documents बनाना होता हैं और उस documents को रेलवे के मुख्य अधिकारीको तक पहुचना होता हैं। स्टेशन क्लर्क को Vehicle Guide बोते हैं।

Zonal/divisional ऑफिस में जो क्लर्क रहते हैं उनलोगो को ऑफिस के अन्दर ही काम करना होता हैं।

Railway Clerk Eligibility Criteria

दोस्तों हर सरकारी नौकरी की तरह रेलवे क्लर्क का भी एक एलिजिबिलिटी होता हैं ,अगर आप इस eligibility criteria को फॉलो करते हैं फॉर ही आप इस एग्जाम में बैठ सकते हैं। तो Railway Clerk Kaise Bane इसके पहले जान लेते हैं की इसकी रेलवे क्लर्क की एलिजिबिलिटी क्या हैं।

Railway Clerk Ke Liye Nationality Kya Chahiye

दोस्तों रेलवे में 3 केटेगरी के लोग एग्जाम देने के लिए एलिजिबल हैं:

  • Indian नागरिक कैंडिडेट eligible हैं।
  • Nepal/Bhutan के रहने वाले कैंडिडेट एलिजिबल हैं।
  • 1962 के बाद ए हुए Tibetian refugees जो अभी पूरी तरह से भारतीय नागरिक हैं वो एलिजिबल हैं।

Railway Clerk Ke Liye QualificationRailway Clerk Kaise Bane

जूनियर Railway clerk बनने के आपके 12th पास होना चाहिए कोई भी सरकारी मान्यताप्राप्त board से। आपको 12th में मिनिमम 50% marks से पास होना पड़ेगा।

लेकिन अगर आप डायरेक्ट सीनियर क्लर्क बनना चाहते हैं तो आपके पास graduation का डिग्री होना चाहिए।

इसके साथ ही आपका टाइपिंग स्पीड 30 WPM english में और 25 WPM हिंदी में होना आबस्यक हैं।

टाइपिंग स्पीड के साथ आपका कंप्यूटर का knowledge होना जरुरी हैं। कंप्यूटर में आपको बेसिक कंप्यूटर knowledge जैसे की कंप्यूटर बेसिक, इंटरनेट computer application का ज्ञान होना जरुरी हैं।

Railway Clerk Job Age Limit Kya Hain

अक्सर हर कैंडिडेट जो Railway Clerk Kaise Bane सर्च करते हैं वो पूछते हैं की Railway Clerk Job Age Limit Kya Hain.

दोस्तों अगर आप जूनियर क्लर्क बनना चाहते हैं तो आपका age 18 से 30 साल तक होना चाहिए। और अगर आप सीनियर क्लर्क बनना चाहते हैं आपका age 18 से 33 के बिच में होना चाहिए।

Clerk PostAge
Junior Clerk18 to 30 years
Senior Clerk18 to 33 years

उसके अलावा SC/ST/PwD कैंडिडेट के लिए age relaxation दिया जाता हैं।

CategoryRelaxation
SC/ST5 years
OBC3 years
PwD10 to 15 years

Railway Clerk Ki Salary Kitni Hoti Hai 

दोस्तों अगर आप class 12th के बाद रेल में जूनियर क्लर्क बनते हो तो आपको हर महीने 7th CPC 2 के हिसाब से basic pay INR 19,900/- रुपया हर महीना मिलेगा।

लेकिन अगर आप ग्रेजुएशन के बाद senior clerk बनते हो तो आपको हर महीने 7th CPC 5 के हिसाब से basic pay INR 29,200/- रुपया हर महीना मिलेगा।

और दोनों क्लर्क के लिए ही basic pay साथ कुछ allowance भी मिलती हैं।

Basic pay+ allowances12th पास क्लर्क ग्रेजुएट क्लर्क 
Basic Pay19,900/-29,200/-
महंगाई भत्ता (Dearness Allowance, 12% of basic pay)2388/-3504/-
मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance, 8% of basic pay)1592/-2336/-
परिवहन भत्ता (Travel Allowances)2016/-2016/-
ग्रेड पे (Grade Pay)2800/-4200/-
Railway Clerk Kaise Bane

Basic pay+ allowances मिलके एक junior clerk को हर महीने में INR 28,696/- और एक सीनियर क्लर्क को हर महीने INR 41,256/- रुपया सैलरी मिलती हैं।

तो दोस्तों चाहिए अब जानते हैं की Railway Clerk Kaise Bane.

रेलवे क्लर्क कैसे बने – Railway Clerk Kaise Bane

रेलवे क्लर्क की सिलेक्शन RRB-NTPC (Non-Technical Post Category) के अंतर्गत किया जाता हैं और हर साल बहुत सरे vacancy इस पोस्ट जैसे की Junior Clerk cum Typist, Trains Clerks, Goods guard के लिए vacancy निकलती हैं।

इस एग्जाम में अप्लाई करने के लिए आपको RRB (Railway Recruitment Board) के official website में जाके लेटेस्ट vacancy में अप्लाई करना होगा।

RRB के अलावा आप कही जोनल रेलवे में भी आप अप्लाई कर सकते हैं। ऐसे बहुत सरे जोनल ऑफिस है जिसका लिंक मैं निचे दिया हूँ :

RRB Railway ZoneOfficial website
Jammu-Srinagarwww.rrbjammu.nic.in.
Kolkatawww.rrbkolkata.gov.in
Allahabadwww.rrbald.nic.in
Bangalorewww.rrbbnc.gov.in
Thiruvananthapuramwww.rrbthiruvananthapuram.gov.in
Guwahatiwww.rrbguwahati.gov.in.
Chandigarhwww.rrbcdg.gov.in.
Muzaffarpurwww.rrbmuzaffarpur.gov.in.
Chennaiwww.rrbchennai.gov.in.
Secunderabadwww.rrbsecunderabad.nic.in
Mumbaiwww.rrbmumbai.gov.in
Bhubaneshwarwww.rrbbbs.gov.in
Ahmedabadwww.rrbahmedabad.gov.in
Maldawww.rrbmalda.gov.in
Gorakhpurwww.rrbgkp.gov.in

ऑनलाइन फॉर्म फइलल कर लेने के बाद आपको RRB के एग्जाम के लिए तयारी करनी हैं। RRB-NTPC एग्जाम 4 steps में होता हैं।

  • 1st stage CBT एग्जाम
  • 1st stage CBT एग्जाम
  • Typing test
  • मेडिकल फिटनेस टेस्ट
  • Documents varification स्टेप

1st stage CBT एग्जाम

1st stage CBT एग्जाम एक RRB NTPC का पहली एग्जाम होता हैं। यह एक कंप्यूटर एग्जाम हैं।

यह एग्जाम कुल मिलाकर 100 नंबर का होता है, जहां पर 100 questions होता है। मतलब हर question एक नंबर का होता है। इस एग्जाम में टोटल 90 मिनट का समय निर्धारित होता है।

इस एग्जाम में जनरल अवेयरनेस गणित रीजनिंग और जनरल इंटेलिजेंस को मिलाकर एग्जाम होगा।

Subjects कितने question होते हैंTotal marksकितने समय होते हैं
General Awareness404090 Minutes
Mathematics/गणित3030
General Intelligence and Reasoning3030
Total100100

2ND CBT एक्जाम

यह भी एक कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम है जहां पर 120 नंबर का एग्जाम होता है और इस एग्जाम में 120 question होता है, यह एग्जाम भी 90 मिनट का होता है।

हर question में 0.33 marks negetive marking होती हैं

यह स्क्रीनिंग एग्जाम है जहां पर वैकेंसी का 1: 20 भाग कैंडिडेट को typing test के लिए बुलाया जाएगा।

Subjects कितने question होते हैंTotal marksकितने समय होते हैं
General Awareness505090 Minutes
Mathematics/गणित3535
General Intelligence and Reasoning3535
Total120120

Typing skills test

ख़तम होने के बाद कैंडिडेट्स को Typing test देना होता हैं। टाइपिंग टेस्ट में कैंडिडेट को 30 WPM (English) और 25 WPM (Hindi) के स्पीड से टाइप करना होता हैं।

NOTE: कैंडिडेट को यह टाइपिंग टाइपिंग कोई tools और spelling checker के बिना करना होता हैं, इसलिए यह ज़रूरी हैं की आप टाइपिंग टेस्ट सही ढंग से practice करे।

Documents verification

रेलवे एग्जाम के लिए Documents verification एक महत्वपूर्ण स्टेप होता है अगर कोई भी कैंडिडेट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन को मिस कर जाता है तो उनको नाम merit list में जगह नहीं दिया जाएगा।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में कैंडिडेट को सभी original certificate जैसे कि SSC से graduation तक सभी marksheet, caste certificate सबमिट करना होता है।

Documents list

  • Birth certificate or class 10th certificate
  • 12th class certificate/result
  • Graduation certificate/result
  • Category Certificate for SC/ST/OBC Candidates.
  • Jammu and Kashmir Domicile Certificate, if applicable.
  • If candidate is widow then death certificate of the husband
  • NOC Certificate is candidate is an employee
  • Income Certificate for EWS candidates.

Medical test

ऊपर के सारे एग्जाम होने के बाद आपका मेडिकल फिटनेस टेस्ट होते हैं। यह मेडिकल फिटनेस के जाँच document verification के बाद सुरु होता हैं जहाँ पर आपका आँखों की परीक्षा होती हैं।
जूनियर और सीनियर क्लर्क पोस्ट के लिए कैंडिडेट की medical standard “C-2” होना चाहिए।

Medical standard के अंतर्गत कैंडिडेट की दोनों आँखों की distance vision 6/12 or 6/18 होना चाहिए, और near vision 0.6 होना चाहिए।

इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप रेलवे क्लर्क बन सकते हैं।

FAQ’s


रेलवे में क्लर्क की सैलरी कितनी होती है?

जूनियर क्लर्क की basic pay 19,900 /- होता हैं और सीनियर क्लर्क का basic pay 29,200/- होता हैं।

क्लर्क बनने के लिए क्या योग्यता है?

अगर आप जूनियर रेलवे क्लर्क बनना कहते हो तो आपके12th पास होना पड़ेगा। और अगर आप सीनियर क्लर्क बनना चाहते हैं तो आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना आबस्यक हैं।

रेलवे क्लर्क कितने घंटे काम करता है?

दो सप्ताह में 40 घंटे की काम करना होता हैं

क्लर्क बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

जूनियर क्लर्क के लिए आयु 18-30 और सीनियर क्लर्क के लिए आयु 18-33 होना चाहिए।

अंतिम में….

दोस्तों तो इस पोस्ट में माध्यम से आप लोगो को बताया की Railway Clerk Kaise Bane, तो आज से ही आप अपना प्रिपरेशन सुरु कीजिये ताकि समय में आप अपना सिलेबस और study दोनों कम्पलीट कर सके।

अगर आपको कोई चीस पूछना हैं या कोई डाउट हैं तो आप हमारे comment section में कमेंट कर सकते हैं।

Thank you!!

Leave a Comment